हरिद्वार: बरेली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति हरिद्वार में रहकर मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़की और दो लड़के हैं। सभी के साथ वह लॉकडाउन में हरिद्वार में ही फंसा हुआ था। अब अनलॉक में वह अपने परिवार के साथ सोमवार रात बरेली जाने के लिए निकला। प्रवासी मजदूर दंपति अपने बच्चो के साथ अपने घर जाने के लिए हरिद्वार से रुद्रपुर आ रहे ट्रक में लिफट मांगी। ट्रक चालक ने उन्हे बैठा लिया।
बताया जा रहा है कि धामपुर से दो किलोमीटर पहले ट्रक चालक ने श्रमिक से कहा की आगे पुलिस की चेकिंग है वह यहां उतर जाए आगे जाकर वह ट्रक रोक लेगा तब उसमें बैठ जाना। नहीं तो उसके परिवार 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा देगी। इस पर पति पत्नी ट्रक से उतर गए, जबकि पंद्रह वर्षीय बड़ी बेटी व अन्य तीन छोटे बच्चे बैठे रहे। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आरोप है कि चालक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रक को पकड़ा और बच्चों को बरामद किया। पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रक चालक तथा बच्चों को धामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।