काशीपुर: न जाने इन कलयुगी माँ-बाप को क्या हो गया है जो अपने नवजात बच्चों को ऐसे ही फेक दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक बार फिर सामने आया है जहां एक नवजात को गेहूं के खेत में लावारिसो की तरह फेक रखा था।
उत्तराखंड के काशीपुर में आज सुबह एक नवजात बच्चा मंदिर के पास गेंहू के खेत में पड़ा हुआ मिला। नवजात को ऐसे लावारिस पड़ा देख लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, श्यामपुर मंदिर के पास राहगीरों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोग खेत की तरफ गए तो वहां कपड़े में लिपटा एक नवजात (जोकि लड़का है) पड़ा हुआ था। एक महिला ने बच्चे को उठाया और अस्पताल ले गई।
डॉक्टरों का कहना है कि नवजात स्वस्थ है। वह करीब जन्म के एक से दो घंटे भीतर ही वहां फेंका गया होगा। डॉक्टरों ने ही उसकी नाल काटी। नवजात की अभी जांच की जा रही है।