Your browser does not support the video tag.

रुद्रपुर। शहर की पॉश कॉलोनी में भ्रष्टाचार को लेकर अब कॉलोनीवासी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं आरोप किसी और पर नहीं बल्कि कॉलोनी की सोसायटी के पदाधिकारियों पर ही लगा रहे हैं उनका कहना है कि करोड़ों रुपए का घोटाला करने के बाद भी पदाधिकारी अपने पदों पर बने हुए हैं और कॉलोनी वासियों के द्वारा हिसाब किताब मांगने पर वह चुप्पी साधे हुए हैं। रुद्रपुर के समाजसेवी डॉ किशोर चंदोला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं यह लोग रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी के स्थानीय लोग हैं जो कॉलोनी की बनी हुई मेट्रोपोलिस वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों पर करोड़ों रुपए की धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं इनका साफ तौर पर कहना है कि सोसायटी के पदाधिकारियों के पास करोड़ो रुपया होने के बावजूद वह कॉलोनी की अनदेखी कर रहे हैं और वहां टूटी हुई सड़क, खराब लिफ्ट, बिजली के नाम पर अवैध वसूली समेत करते हुए कालोनी के विकास कार्यो की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार कर रहे हैं और करोड़ों रुपए को अपने निजी खर्च में ला रहे हैं। जिसको लेकर रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी के निवासियों के द्वारा कॉलोनी के अंदर एक रैली निकालकर मेट्रोपोलिस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया..

वहीं समाजसेवी डॉ किशोर चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि अगर इस पूरे प्रकरण की जांच कर ली जाए तो घोटाला करने वाले जांच से बच नहीं पाएंगे और सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे,
यही नहीं डॉ किशोर चंदोला ने यह भी कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर इस घोटाले को लेकर उठाई गई आवाज पर अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करने वाली टीम के द्वारा उन पर कई बार हमला करने की भी कोशिश की गई जिसको लेकर उनके द्वारा मुकदमा भी दिखाया गया है वहीं डॉ किशोर चंदोला ने अपनी जान माल को भी खतरा बताया है उनका साफ तौर पर कहना है कि करोड़ों रुपए के गबन करने वाले मेट्रोपोलिस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और उनकी टीम मुझ पर कभी भी जानलेवा हमला कर सकती हैं।वहीं इस पूरे मामले को लेकर भ्रष्टाचार और धांधली करने का आरोप लगाते हुए कॉलोनी वासियों का साफ तौर पर कहना है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए क्योंकि आरटीआई में भी कई बार सूचना मांगने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है जबकि कॉलोनी में 13 करोड रुपए का फंड है जिसमें यह भी आरोप है कि अध्यक्ष के द्वारा खुद ही कॉलोनी के जनरेटरो के द्वारा बिजली देने वाले जनरेटरो में भी सोसाइटी के अध्यक्ष के पेट्रोल पंप से ही डीजल लाया जाता है जोकि सरासर गलत है इसमें टेंडर करने के बाद ही किसी को सोसाइटी के कामों का जिम्मा दिया जाना चाहिए। वही लगातार हो रही मनमानी के चलते अब कालोनीवासी उग्र आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं जो जल्द ही रुद्रपुर में अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर उक्त सोसाइटी की धांधलियों को उजागर करने को लेकर किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here