रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: पौड़ी में आज ठेकेदारों संगठन द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें संगठन से जुड़े ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी पर वार्षिक अनुसरण का भुगतान न करने का आरोप लगाया।
ठेकेदार संगठन के लोगों ने बताया कि उनके द्वारा पहले ही सभी काम पूरे किए जा चुके हैं, उसके बावजूद भी चार-पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। जबकि इससे पहले भी जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को जल्द इस पूरे मामले में कार्य वाही के लिए कहां जा चुका था। मगर 18 दिन बीत जाने के बाद भी इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
अब जिलाधिकारी पौड़ी ने अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। ठेकेदार संगठन ने साफ कर दिया है कि अगर उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान जल्द नहीं किया जाता है तो वे लोग लोक निर्माण विभाग पौड़ी के दफ्तर के बाहर परिवार से साथ धरना देने के लिए विवश हो जाएंगे।