पिता के निधन की खबर के बाद भी मैदान में डटा ये बल्लेबाज…

Share your love

IPL में शनिवार को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह की हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल सुबह उनके पिता की अंतिम विदाई थी और शाम को मनदीप अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे।

28 साल के मनदीप के पिता हरदेव सिंह का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की रात निधन हो गया था, इसके बाद भी वे वह पिता के जाने का गम और टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरे।

मनदीप ने इस दौरान 14 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के लिए 6 ओवरों में 37 रन जोड़े। हालांकि उन्हें संदीप शर्मा ने राशिद खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

सोशल मीडिया पर मनदीप के इस साहस भरे कदम की तारीफ हो रही है। मैच के दौरान किंग्स इलेवन के खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *