LokJan Today: दीक्षांत समारोह में पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह लेकिन लेकिन आस्था नगरी ऋषिकेश में मंत्री अमित शाह के लिए बन रहा है नॉन वेजिटेरियन, एक तरफ तो देश दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण और दूसरी तरफ आस्था की नगरी ऋषिकेश जहां मांस मदिरा के सेवन पर पाबंदी बावजूद इसके कैटरर्स गृहमंत्री के लिए नए-नए पकवानों के साथ नॉनवेज पकवान भी पकाने में मशगूल.