नैनीताल: नैनीताल स्थित पंत पार्क में कल्याण समिति के तत्वाधान में समिति के बैनर तले खोखा फड़ व्यवसायों ने 6 वर्षों से चल रहे विवाद के चलते फड़ लाइसेंस और परिचय पत्र मिलने पर हर्ष जताते हुए ईओ और नगर पालिका अध्य्क्ष का धन्यवाद करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार,और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
फड़ व्यवसायो ने बताया कि उनके अथक संघर्ष व प्रयासों के बाद आज नैनीताल नगर के निर्धन फड़ व्यवसायों को विधि का नैसर्गिक न्याय मिला है। सभी फड़ व्यवसायों ने उनके हक में फैसला आने में खुशी जताते हुए सबका आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय शिक्षित बेरोजगार फड़ समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, कल्याण समिति में अध्य्क्ष दिवान सिंह,सचिव केसव राम,उपाध्यक्ष विजय कुमार,उपसचिव खुशाल सिंह नेगी,कोषाध्यक्ष बालम सिंह मनराल, जमीर अहमद,बबली, आदि कार्यकरणी के सदस्यगण मौजूद थे।