रिपोर्ट: अवनीश पाल
देहरादून: चंद घंटों में डालनवाला और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने धर दबोचे ठग। फर्जी ऑनलाइन पेमेंट मैसेज कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
फर्जी मैसेज बना कर दुकानदारों से करते थे ठगी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से भारी मात्रा में ठगी का सामान बरामद।
आरोपी लवित और अभिषेक यूपी अमरोहा के है रहने वाले।9 जुलाई को ही अमरोहा से आए थे देहरादून।नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है मामला।