रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: 26 जुलाई को होने वाली कारगिल दिवस की तैयारियां जिला प्रशासन पौड़ी ने पूरी कर ली है। इस के उपलक्ष्य में अपर जिलाधिकारी पौड़ी ने आज अधिकारियों और सैन्य अधिकारी के साथ बैठक की। इसमें कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने का कार्यक्रम तय किया गया, इस कार्यक्रम को कोविड 19 के कारण सुक्ष्म रूप से बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी पौड़ी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पौड़ी के शहीद स्मारक में सीमित लोगों की उपथिति में इस बार कारगिल दिवस मानने का फैसला लिया गया है। इसके बाद देश की रक्षा के लिए अपने बलिदानों की बलि देने वाले सैनिकों के परिजनों को उनके घरों में ही सम्मानित किया जाएगा और उनके शौर्य को याद किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी पौड़ी ने पौड़ी,कोटद्वार ओर लैंसडाउन में भी इसी तरह से कारगिल दिवस मानने के आदेश जारी किए है।