Report By: सलमान मलिक
LokJan Today(रुड़की):– आईआईटी रुड़की में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत किसान जागरूकता क्षेत्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,
कार्यक्रम में भारत सरकार मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ. आनंद शर्मा,एडीएम हरिद्वार डॉ ललित नारायण मिश्रा व आईआईटी रुड़की के निदेशक ए.के.चतुर्वेदी रहे मुख्यातिथि,
कृषि मौसम विभाग आईआईटी रुड़की द्वारा बनाई गई मोबाइल एप “मौसम” का किया गया लोकार्पण,
सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने की शिरकत,किसानों को खेती व मौसम संबंधित दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।