देहरादून: आज कारगिल शहीद दिवस को पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत पक्ष व विपक्ष के सभी राजनेता व देश भक्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
वंही राज्य सरकार द्वारा देहरादून में सैनिक धाम बनाने की हुई घोषणा पर मुख्यमंत्री ने कहा केन्ट स्थित चीड़ बाग में केन्ट बोर्ड द्वारा शहीद स्थल बनाया जा रहा है और राज्य सरकार की ओर से सहस्त्रधारा रोड पर जमीन का चयन कर लिया गया है। कोरोना की स्थिति जैसे ही सामान्य होती है वैसे ही वंहा पर पांचवे धाम का शिलान्यास किया जाएगा।