जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। बुधवार को कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया। इसके बाद क्रास फायरिंग में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।