पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पर लगाए ये गंभीर आरोप

Share your love

रुद्रपुर: रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के खिलाफ अब कांग्रेस में ही उबाल देखने को मिल रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे संदीप चीमा ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष तनेजा पर आरोप लगाया कि वह शहर में गुटबाजी करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी दखल कर गुट बनाकर कांग्रेस को खोखला करने का काम कर रहे हैं।

यही नहीं संदीप चीमा के द्वारा कांग्रेस हाईकमान के संज्ञान में भी यह मामला डाल दिया गया है। शहर के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप ने तंज कसते हुए कहा कि महानगर अध्यक्ष अब शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने बताया कि पूर्व में भी महानगर अध्यक्ष द्वारा शहर में गुटबाजी की जाती रही है, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में तनाव का माहौल बनता रहा है। जिसके बाद अब महानगर अध्यक्ष तनेजा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुटबाजी कर तनाव का माहौल बना रहे हैं। जो कि गलत है।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने बताया की पूर्व में वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे हैं व अब श्री चीमा की पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। जनप्रतिनिधि होने के नाते कार्यक्रम की सूचना जिला पंचायत सदस्य को दी जानी चाहिये थी व कांग्रेस में काफी समय से सक्रियता के साथ कार्य करने के चलते पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी कार्यक्रम से अवगत कराना चाहिये था, लेकिन महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई। श्री चीमा ने बताया कि महानगर अध्यक्ष शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में गुटबाजी का प्रयास कर रहे हैं।

जिसको कामयाब नहीं होने दिया जायेगा, साथ ही इसकी सूचना जल्द ही हाईकमान को भी दी जायेगी। चीमा ने कहा कि महानगर अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो कार्यक्रम किया गया है, इसकी सूचना पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की दी जानी चाहिये थी, लेकिन महानगर अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई, जिसकी सूचना जल्द ही वह हाईकमान को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *