पालिकाध्यक्ष के समर्थन में बैठी पूर्व विधायक

Share your love

नैनीताल: पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का लगातार अपने सभासदों के साथ उत्तराखंड शासन की ओर से बजट आवंटन को लेकर नज़रअंदाज़ किये जाने को लेकर लगातार चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की पूरी टीम धरने में मौजूद थी। जिससे धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष व सभासदों को काफी बल मिला।

पालिकाध्यक्ष ने फिर कहा कि जब तक सरकार की तरफ से पालिका को मांग के अनुसार बजट आवंटित नही किया जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कहा कि अगर 20 सितंबर तक उनकी मांग पूरी नही होगी तो वह 21 सितंबर से सोमवार से भूख हड़ताल शुरू नर देंगे। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शासन की ओर से पालिका को बजट आवंटित न हिने से पालिका अपने कर्मचारियों को तीन माह से वेतन व पेंशन का भुगतान नही कर पा रही है।

नेगी ने कहा कि पालिका को 9 करोड़ 47 लाख 59 हज़ार 40 रुपये की धनराशि मात्र सेवानिवृत्त कर्मियों के उपादन तथा पेंशन का अवशेष 5 करोड़ 47 लाख 59 हज़ार 40 रुपये तथा राज्य वित्त का वर्ष 2016-17 का 4 करोड़ का एक मुश्त भुगतान न होने की दशा में उन्हें विवश होकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नेगी ने कहा कि यदि सरकार की ओर से जल्द ही एकमुश्त भुगतान नहीं किया गया तो वह 21 सितम्बर (सोमवार) से भूख हड़ताल शुरु कर देंगे साथ ही सभासदों व क्षेत्रीय लोगों की मदद से उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उ

त्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद जे.के.शर्मा,जिला महामंत्री सुनील मेहरा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संजय कुमार, मो.जुनैद, सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक पी.के.शर्मा ने भी धरना स्थल पर आकर अपना पूरा समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *