देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच गए हैं। वह 21 दिन तक अपने घर पर ही क्वारंटाइन में रहेंगे। हरीश रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई साझी है। इसमें हम सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने भी निर्णय लिया है कि क्वारंटाइन के नियमों के मामले में देहरादून प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें 21 दिन तक सख्त क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है, इसका वह पालन करेंगे। उनका ये भी कहना है कि क्वारंटाइन की अवधि समाप्त होने के बाद ही वह सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करते हुए एक-दूसरे से मिल पाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे। पूर्व सीएम रावत का कहना है कि वैसे भी हम सब लोगों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी पालन करना चाहिए।’