रिपोर्ट: कार्तिक बिष्ट
रामनगर: रामनगर नगर पालिका के ईओ सहित 72 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं,जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई हैं।संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वही आरबीआई का एक जवान सहित छह लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।
कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने कहा शुक्रवार रात कोरोना के नोडल प्रभारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने रैपिड टेस्ट कराया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को उन्हें छोई स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। कहा उन्हें 10 दिनों तक कोविड केयर सेंटर में रखा जायेगा।
इधर, बीती रात गौजानी और गुलरघट्टी निवासी एक-एक, बंबाघेर निवासी तीन व एक आरबीआई जवान समेत छह लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को कोविड केयर सेंटर छोई भेज दिया गया है।