रुद्रपुर: शहर में एक धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें फर्जी कागजातों व फर्जी हस्ताक्षर, मुहर द्वारा बनाये गए जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया गया, जिसको जांच के बाद निरस्त कर दिया गया।
मामला मल्सा गिरधरपुर निवासी राहुल अनेजा पुत्र प्रेमनाथ अनेजा द्वारा उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को पत्र लिखा, जिसमें बताया कि राजेश अनेजा पुत्र महताब राम अनेजा द्वारा जमीन हड़पने के उद्देश्य से अनमोल अनेजा का जन्म प्रमाण पत्र व स्व. सोमनाथ अनेजा का मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी है, जिसमें जसबीर कौर ग्राम प्रधान ग्रामसभा मलसा गिरधरपुर सैंजनी, विकास खण्ड रुद्रपुर के फर्जी हस्ताक्षर कर व फर्जी मुहर लगाकर बनाये गए हैं।
शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच की गई, जिसके बाद स्व. सोमनाथ पुत्र महताब राम का मृत्यु प्रमाण पत्र गलत पाया गया, मृत्यु प्रमाण पत्र में पाया गया कि वह गलत तथ्यों के आधार पर जारी किया गया है। साथ ही अनमोल अनेजा हॉल निवासी इन्द्रा कालोनी का जन्म पत्र भी गलत साक्ष्यों का प्रयोग करके जारी किया गया है।