पड़ोसियों ने मनाया बच्चे का अनोखा जन्मदिन।।
लॉक डाउन में आर्थिक तंगी के चलते परिजन नही मना पा रहे थे बच्चे का जन्मदिन।।
बच्चे को मायूस देख उसके मित्र अभय, करन, अंशुल, रुचि, सुहानी, लक्ष्य, ग्रेसा गर्ग ने मिलकर सेलिब्रेट किया बर्थडे।।
आस पड़ोस के परिवार और बच्चे हुए शामिल।।
सड़क पर खुले में मनाया गया बॉबी का जन्मदिन ।।