देहरादून मोटरसाइकिल में चोरी कर रहे तीन युवकों का मजेदार वीडियो वायरल भागते वक्त गिरे धड़ाम
सोशल मीडिया तीन युवकों का चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है यह वीडियो खुड़बुड़ा मोहल्ले देहरादून का है
पहले आप देखिए यह वीडियो
मोटरसाइकिल चला रहा है एक युवक बड़ी चालाकी से चोरों का पीछा करता है यह कहते हुए कि अभी कुछ देर पहले ही इनके द्वारा एक ढक्कन उठाकर ले जाया गया है उसके बाद यह लोहे का एक जाली उठा कर ले जा रहे हैं पीछा करने पर युवक जैसे ही चिल्लाता है चोर चोर मोटरसाइकिल में यह तीन युवक धड़ाम से गिर जाते हैं जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार चोर अपने दो साथियों को छोड़ वहां से रफूचक्कर हो जाता है पीछे पीछे वह दो युवक भी भागने लगते हैं
उसके बाद क्या होता है कुछ पता नहीं लेकिन बताया जा रहा है कि यह चोर भागने में कामयाब हो जाते हैं


वीडियो सोशल मीडिया पर 2 दिन पहले अपलोड किया गया है इस संबंध में पुलिस चौकी में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है
लेकिन कैमरे में उनमें से एक युवक का चेहरा दिखाई दे रहा है जिसके द्वारा नगर निगम देहरादून का एक हाफ हरे रंग का जैकेट पहना गया है