गम्बूजिया मछली करेगी डेंगू मुक्त देहरादून: डीएम आशीष श्रीवास्तव

Share your love

देहरादून: पिछले वर्षो में देहरादून में बढ़े डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस पर नियंत्रण करने के लिए कमर कस ली है। जिन क्षेत्रों में पिछले वर्षों में ज्यादा केस आये है उनमें सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों पर सप्ताह में दो दिन जलभराव वाले क्षेत्रों में जागरूकता के साथ साथ लार्वा न बने इसके लिए प्रयास किये जा रहे है।

वंही इसके अतिरिक्त इस बार डेंगू के मछर को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने गमबुजिया मछली को तालाबों और जलभराव वाले स्थानों में छोड़ा जा रहा है, जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कर दी है।इस संबंध के जिलाधिकारी ने बताया आज मियावाला क्षेत्र के एक तालाब में और रायपुर क्षेत्र में जानवरों के लिए बनाए गए वाटर होल्स में इन मछलियों को छोड़ा गया है। अभी 20 हजार मछलिया आयी है जल्द ही और मछलिया भी आएगी जिन्हें शहर के अन्य स्थानों पर छोड़ा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *