देहरादून: देहरादून के पटेलनगर एरिया स्थित इस फैक्ट्री में आज सुबह एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट हुए। वहीं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, लोग घरों से बाहर निकल आए। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया गया कि ब्लास्ट से लगी आग में सोते हुए छह मजदूर फंस गए। जिन्हें पटेलनगर पुलिस ने बचाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।