अच्छी पहल: उत्तरकाशी पुलिस ने जरुरतमंद तक पहुँचायी दवाई व अन्य जरुरी सामग्री

Share your love

उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस कोरोना महामारी में भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है। उत्तराखंड पुलिस गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों की मदद कर रही है जो इस महामारी का शिकार हो रहा है।

वही मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार ‘मिशन हौसला’ के तहत कोरोना काल में उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार जारी है, इस क्रम में आज आज थाना बड़कोट पर कॉलर रोशन पुत्र दिलीराम निवासी उपराडी बडकोट ने सूचना दी कि वह गांव से दूध लाकर बड़कोट स्थित डेयरी व घरों में पहुंचाता है ।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु उसे मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर मिशन हौसला के तहत प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा उक्त व्यक्ति को मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में अन्य ग्रामों से दूध लाकर वितरण करने वाले व्यक्तियों को भी मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराये गये। इसके अतिरिक्त राधेश्याम नौटियाल उम्र-51वर्ष निवासी ग्राम कुथनौर द्वारा सूचना दी कि उनका पुत्र रोहित नौटियाल उम्र-24वर्ष बीमार है जिसके लिये देहरादून से दवाईयां मंगवाई गयी थी, किन्तु आवागमन का साधन न होने के कारण कस्बा बडकोट से दवाईयां ग्राम कुथनौर नहीं पहुंच पायी है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा तत्काल पुलिस बल भेजकर राधेश्याम नौटियाल के बीमार पुत्र की दवाईयां ग्राम कुथनौर पहुंचायी गयी। उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।