रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: जनपद पौड़ी के लिए राहत भरी खबर है, बीते 3 दिनों से जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है।
जनपद पौड़ी के डोभ श्रीकोट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर भी अब खाली हो चुका है। यहां पिछले पांच दिन से रह रहे एक मात्र कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी स्वस्थ होकर अब घर लौट चुका है। कोविड केयर सेंटर में रह रहे व्यक्ति को यहां पर काम कर रही स्वास्थ्य टीम द्वारा फूल मालाओं की बरसात के साथ घर के लिए बिदा किया गया।
एसीएमओ डॉक्टर रमेश कुँवर ने बताया कि पौड़ी के नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में इससे पहले सात और संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया था। जिनको स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेजा जा चुका है। ये एकमात्र पॉजिटिव व्यक्ति थे जिनको आज स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी मनोज बहुखंडी भी मोजूत रहे। स्वास्थ्य टीम में डॉ नेहा धनुषी, डॉ स्वाती तड़ियाल,डॉ मोहित,डॉ संजय उनियाल डॉ रश्मि,डॉ अतुल,नर्मता आदि शामिल थे।