रिपोर्ट: सुभाष राणा
टिहरी: अब लोगों को भारी भरकम पानी के कनेक्शन के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा। एक रुपए में मिल पाएगा कनेक्शन। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद विधायक धन सिंह नेगी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यहां पहला राज्य होगा जो 1रूपये में पानी का कनेक्शन दे रहा है,जिससे जल ही जीवन के तहत हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिल पाएगा।
टिहरी विधानसभा के विधायक ने कहा कि टिहरी बांध के कारण जो समस्या नई टिहरी में उत्पन्न हुई है जिससे लोगों ने अपने घरों के पास पुनर्वास के अतिरिक्त भूमि पर अपना निर्माण क्या था जिससे प्रशासन ने भवन तोड़ दिए थे। कई भवन क्योंकि टिहरी बांध से विस्थापित जो लोग हैं उन्हें पुनर्वास विभाग ने अविकसित भूखण्ड आवंटन किये थे।
सरकार ने इन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्रवाई कर रही है ताकि बांध विस्थापितों की ही अतिरिक्त भूमि उन्हें मिल पाए । इस अवसर पर जाखड़ीधार ब्लॉक की पूर्व प्रमुख बेबी असवाल 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश ड्यूडी नगर पालिका परिषद के सभासद विजय कठैत उदय रावत नरेश नेगी पंकज बरवान कई भाजपा के कार्यकर्ता थे।