हल्द्वानी: आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब हल्द्वानी में बागेश्वर निवासी एक महिला का घर के अन्दर शव मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी सिटी औऱ पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक (20 वर्षीय) खुशी ने पिछले महीने 30 जनवरी को हल्द्वानी में रामपुर रोड में गली नंबर 5 में कमरा किराए पर लिया था। खुशी हल्द्वानी में सिलाई का काम सीखने के लिए आई थी। शुक्रवार को काफी देर तक खुशी कमरे से नहीं निकली तो पास के किरायेदारों ने मकान मालिक को सूचित किया।
मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खोला तो खुशी बिस्तर पर उल्टा अचेत पड़ी थी। इससे घबराए मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। वहीं लड़की की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है लेकिन पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।