हरक सिंह रावत उतरे काऊ के समर्थन में, देखे वीडियो

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। 2016 में कांग्रेस छोडकर BJP में आये नेताओं का विरोध अब तेज हो चुका है हालात ये है कि पार्टी में अंदरखाने राजनीतिक अदावत चरम पर पहुंच चुका है। पिछले दिनों रायपुर विधानसभा में विधायक और एक अन्य गुट के नेता के बीच झड़प ने पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है। अपनी उपेक्षा से परेशान उमेश शर्मा उर्फ काउ पार्टी नेताओं के खिलाफ दिल्ली तक शिकायत कर दी है। साथ ही ये बयान भी उन्होंने डॉय है कि अगर उनकी उपेक्षा इसी तरह की जाती रही तो कुछ अलग कदम उठाने को मजबूर हो जायेगे।

उमेश शर्मा के इस बयान न सियासी करवट ले ली है। अब उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत भी उतर आए हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि उमेश शर्मा काऊ ऐसा चेहरे हैं, जो हमेशा से जीत की गारंटी रहे हैं, लेकिन बीजेपी के वह नेता जो खुद पार्टी में कुछ नहीं हैं वह लगातार इन्हें निशाने पर रखे हुए हैं।

रावत ने साफ तौर पर कहा BJP के अंदर कुछ ऐसे लोग हैं जो नहीं चाहते कि हम लोग बीजेपी में रहें और लगातार ऐसा माहौल बना रहे हैं कि हम लोग पार्टी छोड़ दें। उनके अनुसार 2016 में भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का भाजपा में सम्मान नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काऊ हमारे घनिष्ठ मित्र है मेरे एक बार कहने पर इन्होंने कांग्रेस को छोड़ा था, मैं काऊ की उपेक्षा सहन नही करूँगा और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। साथ ही रावत ने यह भी कहा कि अभी हम लोग भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सदस्य हैं। हम लोग इस विषय में उचित मंच पर बात रख रहे हैं।