टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांडया के घर एक लड़के ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरियें दो दिन पहलें ये जानकारी साझा की थी। वहीं अब हार्दिक पांड्य ने एक पोस्ट औत शेयर की है। जिसमें वह नन्हें मेहमान को गोद में लिए हुए है। इस फोटो में हार्दिक ने लिखा है कि भगवान का आशीर्वाद…साथ ही उन्होंने नताशा स्टानकोविक (@natasastankovic__) के प्रति प्यार का इजहार किया है।
We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾 pic.twitter.com/DN6s7aaZVE
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 30, 2020
बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इस साल के शुरुआत में अपने फैंस को सगाई की खुशखबरी दि थी। वहीं इस कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक्डाउन में दोनो ने शादी कर ली थी।