LokJan Today(हरिद्वार): मातृसदन आश्रम में गंगा रक्षा को अनशन कर रहीं साध्वी पद्मातवी को मातृसदन ने रामकृष्ण मिशन में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की ओर से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की बात कही जा रही है।
मातृसदन आश्रम की साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर से पूर्व प्रोफेसर ज्ञान स्वरूप सानंद के गंगा रक्षा संकल्प को पूरा कराने के लिए अनशन कर रही हैं। सोमवार को उनके अनशन के 65 वें दिन उनकी तबीयत अत्याधिक खराब हो गई। जिसे मातृ सदन की ओर से उन्हें कनखल के रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में स्वयं भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की टीम की ओर से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
Read This In English: Click Here