अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस की दे दना दन कार्यवाही !

Share your love

 

हरिद्वार पुलिस कप्तान अपराधियों पर सख्त कार्रवाई या तो छोड़ दो हरिद्वार या फिर जाओ सलाखों के पीछे
हरिद्वार पुलिस के द्वारा आज एक के बाद एक बड़े खुलासे कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है इसी क्रम में सर्वप्रथम
मिनी बैंक चोरी में शातिर चोर आए हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी हरिद्वार की रणनीति आई काम, चोरों के लिए बिछाए जाल में फंसे तीन शातिर,एक लाख के माल के साथ गिरफ्तार*
  अन्य वारदात को अंजाम देते इससे पहले तीन तमंचे और कारतूस के साथ पहुंचे हवालात
पुलिस की नजरों से छिपने की लुटेरों की कोशिश रही नाकाम, बैंक को किया था टार्गेट
दिनांक 15-11-22 की रात्रि को गिस्सूपुरा पथरी मंदिर में एवं दिनांक 17-11-22 की रात्रि में सीएससी सेंटर (मिनी बैंक) पदार्था में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी।
जिसमें पुलिस टीम द्वार काफी मेहनत एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में उक्त दोनों घटना कबूल करते हुए घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।
अभियुक्तों की निशांदेही पर उपरोक्त चोरी का सामान बरामद किया गया।
वही उसी क्रम में
हरिद्वार पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने को कसी कमर
  सरे आम महिलाओं से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले हुए चिन्हित
एसएसपी हरिद्वार की स्नैचर्स को चेतावनी, सब जायेंगे सलाखों के पीछे
गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम
   एक गिरफ्तार, छः चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा, चेन और कुंडल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक फरार
एसएसपी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत हुए चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक, 04 चेन व 01 कुंडल के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी।
वही हरिद्वार पुलिस ने इसके साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया साथ ही साथ मोटरसाइकिल बरामद
जनपद के देहात/सिटी क्षेत्रों में हुई मोटर साइकिल चोरियों के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हरिद्वार पुलिस ने अब तीन सदस्यों के सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की।
वाहन चोरी में संलिप्त चोरों द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल से हरिद्वार की ओर जाने की मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक के साथ पकडा। तत्पश्चात की गई पूछताछ के आधार पर विभिन्न क्षेत्र सें चोरी की गयी 07 मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।