उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहे सावधान

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 अक्टूबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।प्रदेशभर में सभी जिलाधिकारियों को सकर्त करने के लिए कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग की माने तो अलगे दो दिन पहाड़ी जिलों में भयंकर हालात हो सकते हैं। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए केदानाथ धाम जाने वाली यात्रियों को सोनप्रयाग में रोक लिया गया है। उत्तरकाशी में भी बादल छाए रहे। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू है। यमुनोत्रीधाम सहित आसपास के इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है। जबकि निचले हिस्से यमुना घाटी में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।