उत्तराखंड के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 17 जुलाई से बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल बारिश थमने वाली है। अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

राज्य के अन्य इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली की संभावना है। हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। बदले मिजाज के चलते मंगलवार को मूसलाधार बारिश का दौर थम गया। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे।

इस दौरान कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई, लेकिन झमाझम बारिश के आसार नहीं बने। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कई दौर की बारिश भी हो सकती है। अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।