यहां साउथ अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

Share your love

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।अब ओमिक्रॉन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दादी का फाटक में रहने वाले परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं।

जयपुर लौटने पर परिवार के सदस्यों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जांच में इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। परिवार को अस्पताल में भर्ती कर उनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। अब रिपोर्ट के बाद ही ओमिक्रॉन है या नहीं, इसकी जानकारी मिल पाएगी। हालांकि, सभी वयस्कों को वैक्सीन क की दोनों डोज लग चुकी हैं और किसी भी सदस्य में कोई लक्षण नहीं है।

भारत में भी शुक्रवार को ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई है। कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं. इनमें से एक 66 साल के बुजुर्ग हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं जबकि दूसरा शख्स एक स्वास्थ्यकर्मी है. हालांकि दोनों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।