यहां सुबह सुबह सेना के जवानों और पुलिस के जवानों में हो गई हाथापाई जिसके बाद फिर …….

Share your love

यहां सुबह सुबह सेना के जवानों और पुलिस के जवानों में हो गई हाथापाई जिसके बाद फिर …….

 

https://youtu.be/1HFx7X8UvO0

 

आर्मी के जवान और पुलिस के बीच उस समय हाथापाई हो गई जब आर्मी की गाड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से टकरा गई, इसी बात को लेकर दरोगा और आर्मी के जवानों में कहासुनी हुई, देखते ही देखते लोगो का हुजूम लग गया, लोगो की भीड़ आर्मी के जवानों के पक्ष में नारेबाजी करने लगी जबकि दरोगा और कांस्टेबल आर्मी की गाड़ी को रोककर खड़े हो गए, इसी बीच दरोगा और आर्मी जवानों के बीच धक्कामुक्की भी हुई, जबतक और पुलिस आ पाती तब तक भीड़ ने आर्मी की गाड़ी को भगा दिया।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुड़की से भगवानपुर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी कार रामनगर के समीप पहुँची तो पीछे से आ रही आर्मी की गाड़ी से साइड लग गई, जिसमे दरोगा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा ने आर्मी की गाड़ी को रोकते हुए कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद आर्मी के जवानों और दरोगा के बीच कहासुनी धक्कामुक्की में बदल गई। हंगामा होता देख लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया, मौजूद लोगों की भीड़ आर्मी के पक्ष में उतर आई और आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आर्मी की गाड़ी को निकाल दिया। दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुड़की से भगवानपुर थाने जा रहे थे,