28 लाख की लागत से बनी हाईटेक एम्बुलेंस सांसद भट्ट ने जनता को सौंपी

Share your love

रुद्रपुर: सांसद अजय भट्ट ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को आम जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के हवाले किया है। आज सुबह नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट रुद्रपुर में जिला अस्पताल पहुंचे और 28 लाख की लागत वाली जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को जिला अस्पताल कर्मियों के हवाले किया।

सांसद भट्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी,बताया कि एंबुलेंस में वेंटिलेटर व अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के होने से मरीज को अन्यत्र रेफर करते समय रास्ते में उसकी जान बचाने में सहूलियत मिलेगी।

सांसद भट्ट ने जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाबत कहा कि राज्य सरकार गंभीरता के साथ एयरपोर्ट के काम को शीघ्र शुरू करने के लिए लगी हुई है और जल्द ही उत्तराखंड को पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलने से विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *