मानवता ही सबसे बड़ा धर्म, प्रकाश चन्द…!

रिपोर्ट: फरमान खान

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द दो कांस्टेबल व केन्द्रीय पुलिस की टीम के साथ पिछले कई दिनों से देशरक्षक तिराहे पर तैनात होकर महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके मकाम तक पहुंचा रहे है और आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर रहे है और महाकुम्भ को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए आईजी संजय गुंज्याल ने अपनी बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता से यातयात को व्यवस्थित करने के लिए रुड़की से ही रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। जिसे देश रक्षक तिराहे पर तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द के द्वारा बखूबी से निभाया जा रहा है। आपको बताते चले कि लॉकडाउन में भी प्रकाश चन्द के द्वारा पथरी थानाक्षेत्र पर बखूबी कार्य किया था जिसकी चारो और प्रशंसा भी हुई।

उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द के द्वारा लॉकडाउन के समय मास्क,सैनेटाईजर एवं राशन वितरण के साथ साथ कोरोना को लेकर आम जन मानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया है।वही महाकुम्भ में आने वाले यात्रियों श्रद्धालुओ को अपने खर्चे से पानी की बोतल खाना और बीमार को उपचार कराकर उन्हें महाकुम्भ को सफल बनाने में सहयोग कर अपनी निष्ठा कर्तव्य निभा रहे है।