पहचान बदलकर छुपा था रुड़की में आतंकवादी… यूपी एटीएस ने दबोचा…

Share your love

रिपोर्ट: सलमान मलिक

रुड़की: उत्तराखंड का खुफिया विभाग इतना बेफिक्र हो रखा है कि उनके पता ही नहीं चल रहा कि उनके नाक के नीचे क्या हो रहा।

 

यूपी एटीएस ने रुड़की पुलिस की मदद से खालिस्तान लिबरेशन फ़ॉर(केएलएफ)को हथियार सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पिछले एक साल से गिरफ्तार आरोपी अशीष मलिक अपनी पहचान बदलकर अपनी रिश्ते की मौसी के यहाँ रह रहा था ।शुरुआती पूछताछ में आरोपी आशीष मलिक ने कई चौकाने वाले राज उगले है।



गौरतलब है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के शीर्ष नेता हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी पीएचडी के खास दाहिने हाथ गुगनी ग्रेवाल को उसकी डिमांड के अनुसार हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी आशीष को उत्तरप्रदेश की यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने रुड़की पुलिस की मदद से सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान आशीष कुमार पुत्र रामवीर सिंह थाना जानी जिला मेरठ के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में वो पंजाब में अवैध शराब की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार हुए था, उसके बाद आरोपी को डोडा पाउडर बेचने के आरोप में 10 साल की सजा भी हुई थी ।जिसमे वो 2014 से जमानत पर बाहर आया था। उसकी दौरान जेल में रहते हुए ही उनकी पहचान गुगनी ग्रेवाल से हुई थी ।जिसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती भी हो गयी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी आशीष को पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी है ।

वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर पंजाब रवाना हो गयी है । वही साथ ही साथ रुड़की की खुफिया विभाग भी आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने में लग गयी है कि आरोपी आशीष रूड़की में रहकर किन किन लोगों के संपर्क में था और यहाँ रहकर क्या काम या सडयंत्र रच रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *