कुर्सी नहीं मिली तो जमीन में बैठ गई अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

Share your love

कुछ आईएएस अधिकारी ऐसे होते हैं जिनका नाम सुनते ही मन में सादगी सरलता ईमानदारी की तस्वीर उभर जाती है  जिन्हें पद प्रतिष्ठा पावर दिखावा का कोई लोभ नहीं रहता उनमें से एक अधिकारी उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी है कुछ वर्षों पहले देहरादून आरटीओ में एक महिला लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों ने जब पहचानने की कोशिश की तो पता चला यह तो आईएस राधा रतूड़ी है आईएएस अधिकारी के लाइन में लगने से मौके पर सभी कर्मचारियों अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए

फोटो 27 फरवरी 2016 का है जब शिशु निकेतन में एक बच्चे को अपने हाथ से दूध पिलाने लगी  इंदिरा अम्मा कैंटीन में जब रोटी बेलने लगी आईएएस राधा रतूड़ी

 

खैर ऐसे कई वाक्ये हैं जिनकी लंबी फेहरिस्त है ताजा वाक्या आज का है आज देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी गैलरी में सीट न मिलने पर बग़ैर कोई हँगामा किये चुपचाप नीचे बिछी चादर पर सादगी से फोन पर बात करते-करते बैठ गई।

नेता और अफ़सर कुर्सी के लिए ही जीते हैं, और कुर्सी के लिए ही मरते हैं।
देखते न देखते अधीनस्थों में कोलाहल पड़ गया, और उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई।
उनके पति, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी के भी विगत में ऐसे अनेक प्रसँग सामने आये हैं। एक बार पूर्व महानिदेशक अनिल रतूड़ी उस वक्त वह पुलिस महानिदेशक के पद पर थे स्वयं अपना वाहन चलाकर जा रहे थे अचानक उनसे रेड लाइट जंप हो गई उन्होंने सामने ट्रैफिक ड्यूटी में खड़े सिपाही को  बुलाकर स्वयं अपना चालन करवाया आज भी आप कभी भी रतूड़ी दंपति को सोशल मीडिया पर गढ़वाली गाना गाते हुए देख सकते हैं

रतूड़ी दंपति परिवार को लेकर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा लिखते हैं

सब जानते हैं कि यह दम्पति फोटो शूट के लिए ऐसे करतब नहीं करता।
जिस तरह पाप के बोझ से चरमराती पृथ्वी सहिष्णुता के धर्म धारी शेष नाग के फन पर टिकी है, उसी तरह नेताओं – अफसरों की संयुक्त लूट पाट से आहत उतराखंड रतूड़ी जैसे लोक सेवकों की सत्य निष्ठा पर टिका है।

जल्द ही राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनने जा रही है।

यह उत्तराखंड का सौभाग्य होगा कि सरल सौम्य विचार की ईमानदार अधिकारी मुख्य सचिव के पद पर उत्तराखंड के इस पद को सुशोभित करेगी