- Breaking News
- Uttarakhand
- Dehradun
- National
- Delhi
- English
- Hindi
- International
- Latest News
- Lokjan today
- Trending News
यदि जर्मनी में सरकारी या प्राइवेट नौकरी करनी है तो दून विश्वविद्यालय में देनी होगी यह परीक्षा पढ़िए पूरी खबर
जर्मनी में नौकरी करने का सपना हो सकता है पूरा, दून विवि में देनी होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
यदि देश से बाहर जर्मनी में सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो दून विश्वविद्यालय में गोएथे इंस्टीट्यूट की परीक्षा देनी होगी। पास होने पर जर्मनी में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है। गोएथे इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय परीक्षा केंद्र के लिए दून विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। इससे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को आसानी रहेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से भारत में जर्मन शिक्षण विभाग की अध्यक्ष पुनीत कौर, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनाली सहगल ने दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल और जर्मन भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ. विपुल गोस्वामी से मुलाकात की। इसके बाद इस फैसले पर मुहर लगाई गई है। प्रोफेसर सुरेखा ने बताया कि जर्मनी में नौकरी के लिए गोएथे इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट जरूरी है।
वहीं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा अभी तक गोएथे इंस्टीट्यूट दिल्ली में यह परीक्षा होती थी। लेकिन, अब क्षेत्रीय स्तर पर दून विश्वविद्यालय में भी परीक्षा करवाई जा सकेगी। ऐसे में छात्रों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए आवेदन बहुत सीमित समय के लिए खुलते थे और मिनटों में सीटें फुल हो जाती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दून विश्वविद्यालय में जर्मन स्टडी का विभाग भी है, इसलिए यहां पर परीक्षा करवाई जा सकती है।