पौड़ी ढाईज्युली के कुठखाल में रात को आफत की बारिश भारी नुकसान देखिए वीडियो
पौड़ी गढ़वाल :
कल रात की भीषण बारिश से जनपद पौड़ी गढ़वाल के ढ़ाईज्युली में भारी नुकसान कर दिया कुठखाल गांव के दिगंबर नेगी प्रताप सिंह दिलीप सिंह जीतार सिंह की गौशाला में भारी नुकसान हुआ है
बारिश से हुए भूस्खलन से जहां दो छानियों लापता ही हो गई है वही दो मलवे से दब गई है सुबह जब ग्रामीणों की आंख खुली सभी को इसके बारे में पता चला।
रात भर भारी बारिश के कारण तेज आवाज भी ग्रामीणों को सुनाई नहीं दी वहीं इस घटना के बाद राजस्व विभाग के द्वारा आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया गया मौके पर पटवारी ने पहुंचकर इस नुकसान की रिपोर्ट अपने आला अधिकारियों को दी ।
वहीं क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द आपदा से इस नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा ग्रामीणों को दिया जाए वही उनके द्वारा इस घटना पर दुख भी जताया गया ।
1-दिगम्बर नेगी
2-प्रताप सिंह
3-दलीप सिंह
4- जीतार सिंह
5- सुखदेव सिंह