इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट दैनिक भास्कर कार्यालय में लगाया रक्तदान शिविर !

Share your love

देहरादून :  इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री विक्रम श्रीवास्तव के जन्म दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर कार्यालय में मैक्स अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान श्रीवास्तव ने रक्तदान कर समाज को बचाने का संदेश भी दिया।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश ने कहा कि इस तरह का प्रयास बहुत अच्छा है l समाज में इस तरह के कार्यक्रम से एक अलग तरह का संदेश जाता है। डीआईजी आनंद शंकर ताकवाले ने कहा कि समय-समय पर आम जन को अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। आज स्वास्थ्य शिविर के दौरान मैंने देखा लोग स्वयं रक्तदान की इच्छा जाहिर कर रहे हैं, यह समाज के लिए एक बेहतर संदेश है, हम लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान डीआईजी आनंद शंकर ताकवाले ने स्वास्थ शिविर के दौरान पत्रकार, समाजसेवी एवं डॉक्टरों को सम्मानित किया। मैक्स अस्पताल की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। साथ ही स्थानीय लोगों ने मैक्स अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब शिवालिक ग्रीन के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,डीपीएमआई के निदेशक नरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, गढ़वाल प्रभारी गरिमा दसौनी, प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह, सेवादल की अध्यक्षा हेमा पुरोहित, यूजेवीएनएल पीआरओ विमल नौटियाल, अपना परिवार पुरुषोत्तम भट्ट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव , विनोद श्रीवास्तव, पत्रकार मनोज इष्टवाल, अधीर यादव, मोनू राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।