LokJan Today(रुड़की): रूड़की सिविल अस्पताल में कुत्तों का जबरदस्त आतंक अब मरीजों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वहीं रेबीज के इंजेक्शन भी सिविल अस्पताल में उपलब्ध नही हैं। ऐसे में मरीजो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
घटना शाम करीब चार बजे की है। जब मसाई कला निवासी संजय अपनी पांच वर्षीय पुत्री रोहिणी के साथ सिविल अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखने आया था। जब वह मरीज को देखकर लौटने लगा तो अस्पताल में मौजूद एक कुत्ता उसकी बेटी को चिपट गया। कुत्ते ने रोहिणी का पैर पर काट लिया।बामुश्किल संजय ने कुत्ते की पकड़ से बेटी को छुड़वाया।
वहीं वह बच्ची को लेकर अस्पताल स्थित इमरजेंसी कक्ष में पहुंचा लेकिन चिकित्सक ने अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन न होने की बात कही। इसके बाद संजय अपनी बच्ची को लेकर निजी अस्पतालों की ओर दौड़ा।