देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में लापरवाही के भी तमाम मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई स्थित एम्स ट्रामा सेंटर में कोरोना मरीज के शवों की अदला-बदली का मामला सामने आया था। अब कोरोना मरीज के शव ) का ऐसी ही एक मामला तेलंगाना के निजामाबाद से सामने आया है। जहां एक कोरोना मरीज का शव एंबुलेंस की बजाए ऑटो से कब्रिस्तान भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक कोरोनावायरस से मौत होने के बाद शव को एंबुलेंस या एस्कार्ट वाहन में ले जाने का नियम है। यह नियम इसलिए बनाया गया है कि किसी और व्यक्ति को यह संक्रमण ना फैले। और सबके साथ जो कर्मचारी होता है उसे भी पीपीई किट पहनी होती है। वही एंबुलेंस चालक को भी पीपीई किट धारण करना अनिवार्य होता है। लेकिन तेलंगाना के निजामाबाद में दूसरा ही नजारा देखने को मिला।

