नीति नहीं इवेंट से होंगे निवेश और रोजगार…

Share your love

रिपोर्ट: कुलदीप रावत

LokJan Today(देहरादून): किसी भी राज्य में रोजगार के अवसर तलाशने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी राज्य में निवेश होता है। जिसे समझते हुए उत्तराखंड सरकार ने शासन के अधिकारियों को ऐसे इवेंट कराने के निर्देश दिए, जो राज्य में रोजगार का जरिया बने शासन की तरफ से भी अधिकारियों ने इवेंट का रोडमैप तैयार कर लिया है।

उत्तराखंड राज्य में किसी भी सरकार के लिए सबसे ज्यादा चुनौती का काम राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। उत्तराखंड में रोजगार की समस्या के कारण पहाड़ों से लोग लगातार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपने अधिकारियों को राज्य में ऐसे बड़े आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। जिनसे राज्य की जनता को रोजगार मिल सके। इन बड़े आयोजनों में बड़ा निवेश भी होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा।



राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में एडवेंचर्स के लिए बेहतर परिस्थितियां हैं और इसी को देखते हुए मार्च के महीने में सरकार एक एडवेंचर समित रामनगर नैनीताल में कराने जा रही है। जिसमें देश विदेश में एडवेंचर्स से जुड़े कई लोगों को इस समिट में आमंत्रित किया जाएगा ।इसके साथ ही साथ राज्य में आने वाले दिनों में ऋषिकेश और हरिद्वार में कई और आयोजन सरकार की तरफ से किए जाएंगे। हालांकि यह बड़ा सवाल है कि प्रदेश में इतने बड़े इन्वेस्टर समिट होने के बाद भी अभी तक कोई बड़ी कामयाबी सरकार को नहीं मिल पाई है। ऐसे में सिर्फ इवेंट के सहारे कैसे राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे यह सरकार को अवश्य सोचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *