आरोपी को पकड़ने में लगा दिए पांच दिन ओर हो रही रुपयों की बरसात

Share your love

 

 

 

6 साल की मासूम बच्ची और उसकी मां से चलती कार में गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में अब तक नाकाम रहने की चौतरफा आलोचना का सामना कर रही रुड़की पुलिस को आज अपनी पीठ थपथपाने का मौका मिल  गया है  उसे अभी तक ₹127,000 का पुरस्कार विभाग से लेकर भाजपा विधायक और कांग्रेस नेताओं की ओर से मिला है जानकारी के अनुसार गढ़वाल रेंज के डीआईजी ने पुलिस टीम को ₹50000 एसएसपी हरिद्वार में 25000 रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने 31,000 किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने ₹21000 दिए हैं

 

जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र (कलियर,रुड़की) में 5  दिन पूर्व (24 जून) मन को झकझोर कर रख देने वाली एक घटना घटी जिसमें चलती कार में मां और छोटी बच्ची के साथ दुराचार की निंदनीय व घृणित घटना घटी। इस घटना में बच्ची की चीख ने न सिर्फ जनपद हरिद्वार बल्कि पूरे राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हिला कर रख दिया। दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी मौके पर आकर पीड़िता एवं आसपास से मामले की जानकारी करी।

जनपद पुलिस मुखिया द्वारा खुलासे में लगी पुलिस टीमों को भरी सभा में शाबाशी देते हुए SP(R) प्रमेंद्र डोबाल, CO मंगलौर पंकज गैरोला, CO रुड़की विवेक कुमार, SHO रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान, SO बहादराबाद नितेश शर्मा, SO झबरेड़ा संजीव थपलियाल, SO कलियर मनोहर कंडारी, CIU प्रभारी रूडकी जहांगीर अलि, SI संजय नेगी (चौकी प्रभारी सोत-बी) इनमें प्रत्येक का नाम लेते हुए सराहना की एवं खुलासे में लगे अन्य सभी कर्मियों को बधाई देते हुए ₹ 25000 नगद ईनाम देने की घोषणा की।

गढ़वाल परिक्षेत्र (रेंज) स्तर से भी हरिद्वार पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर पुलिस टीम को ₹ 50,000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।