LokJan Today(देहरादून): दून स्टेशन से चलने वाली जनता, उज्जैनी और उपासना एक्सप्रेस को एक और माह के लिए रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को पूर्व में कोहरे के चलते रद्द किया था। तीनों ट्रेनों को अब एक अप्रैल तक रद्द रखा गया है। मंगलवार और बुधवार को जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस को 27 फरवरी तक रद्द किया था। इसी तरह, बनारस से दून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस पहले 29 फरवरी तक रद्द की थी।
जबकि, देहरादून से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए बुधवार और शनिवार को दो दिन चलने वाली उपासना एक्सप्रेस को 26 मार्च तक रद्द रखा गया था। स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में यात्रियों को सूचित किया जा रहा है। जिन यात्रियों ने पहले रिजर्वेशन करा दिया है, उनका इस अवधि के लिए पूरा किराया वापस किया जाएगा।