नैनीताल: कर्नाटक न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष व जस्टिस रवि मलिमथ उत्तराखंड के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन का रिटायरमेंट 31 जुलाई को है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता कार्तिकेय हरि गुप्ता ने बताया कि, नोटिफिकेशन जारी हो गया है, लेकिन मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन को नई तैनाती कहां मिली है, नोटिफिकेशन में यह तय नहीं किया गया है।