काशीपुर: काशीपुर के ग्राम ढकिया गुलाबो क्षेत्र में होम क्वारंटाईन का नोटिस मकान के मुख्य दरवाजे पर चस्पा के बाबजूत भी मकान में रहने वाले ताला लगाकर गायब।
10 जून से 24 जून तक के लिए किया गया था। होम क्वारंटाईन। लापरवाह लोग तो कोरोना वायरस को दे रहे हैं खुलेआम दावत।लोक डाउन के नियमों की उड़ाई जमकर धज्जियां।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। रात से लापता परिवार का पता नहीं लगा पाई पुलिस।