काशीपुर: काशीपुर से सटे ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) के मोहल्ला बहेड़ा वाला बार्ड नंबर 17 में अचानक एक तेंदुए ने घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। जहां तेंदुआ के हमलावर होने के बाद मची चीख पुकार और शोर-शराबे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने तेंदुए को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
वही सूचना पर पहुंची वन विभाग मुरादाबाद की टीम ने घायल तेंदुए की जांच पड़ताल की तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करने के साथ ही तेंदुए का पोस्टमार्टम प्रक्रिया को शुरू किया।