रिपोर्ट: रफी खान
काशीपुर: थाना कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरो को काशीपुर सहित अन्य स्थानों से चुराई गई छह बाईको समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना कुंडा में मामले का खुलासा करते हुए थाना इंचार्ज विनोद फर्त्याल ने बताया कि गिरफ्तार काशीपुर के प्रतापपुर निवासी नितिन अपने दो साथी रामपुर निवासी मनदीप और मुरादाबाद निवासी इरफान के साथ मिलकर वाहन चोरी करने के अपराध को अंजाम दिया करते थे और तीनो ही आरोपी मिलकर अपने शोक पूरे करने को आस पास के इलाकों से वाहन चुराकर बेचा करते थे। जिनको चेकिंग के दौरान चोरी के छह वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है।