मसूरी: भारत मे एक जून से लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। वहीं फरीदाबाद से पहुंचे पर्यटकों का मसूरी के लोगों ने विरोध कर दिया। माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस ने पर्यटकों को वापस लौटा दिया।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से आए चार पर्यटक एक होटल में पहुंचे तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर पर्यटकों को समझाकर वापस भेज दिया।
वहीं पर्यटक ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के तहत वह अपने परिवार को लेकर यहां आए थे। उनके पास मेडिकल सर्टिफिकेट भी है। वह और उनका परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है। सरकार ने जो नियम बनाए हैं, वह उनका पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद लोगों के विरोध पर वह निराश नजर आए।